मोहनपुर : थाना क्षेत्र के बलजोर गांव में घर बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें एक पक्ष के तीन लोग शैलैश यादव, राजेश यादव व ठाकुर महतो घायल हो गये. इसमें एक शैलैश का पैर पर फरसा से वार कर दिया. तीनों व्यक्ति कुंडा के पास निजी क्लीनिक में इलाज करा रहे हैं.
घटना की सूचना मिलते ही इस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा मोहनपुर पुलिस के साथ पहुंचे. उन्होंने घटना के दो आरोपितों गोनो यादव एंव जय कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया. घटना के संबंध में किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पोस्तवारी पंचायत के मुखिया नरेश यादव ने घायलों से मिलकर घटना की जानकारी ली.