श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार ने दी जानकारी
मधुपुर : प्रदेश के श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार ने कहा कि मधुपुर के मास्टर प्लान की स्वीकृति मंगलवार को केबिनेट में मिल गयी है. उन्होंने कहा कि शहर का मास्टर प्लान बनाने का जिम्मा सरकार ने आरएस प्लानिंग एंड इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता को दिया है.
श्री पलिवार ने बताया कि अगले 25 वर्षों की आबादी को ध्यान में रखते हुए मधुपुर के मास्टर प्लान बनाया जा रहा है.
डीपीआर तैयार होने के बाद इस पर जल्द ही काम प्रारंभ होगा. उन्होंने कहा कि स्वच्छ मधुपुर और आकर्षित मधुपुर बनाने की दिशा में सरकार ने काम प्रारंभ कर दिया है. कहा कि मास्टर प्लान में शहर के सभी बिंदुओं व विकास कार्यों को ध्यान में रख कर तैयार किया जायेगा. इससे शहर वासियों की सुविधा और सहूलियत बढ़ेगी.
अगली 25 साल की आबादी को ध्यान में रख बनाया गया मास्टर प्लान