Advertisement
संसदीय समिति की बैठक में बनी सहमति, देवघर में खुलेंगे कई जोनल कार्यालय
देवघर: देवघर जिले में कई बैंकों ने जोनल कार्यालय खोलने की सहमति दी है. संसदीय समिति की बैठक में कई बैंकों के अधिकारियों ने उक्त आशय का निर्णय लिया है. इस बैठक में तय हुआ कि देवघर में जो एसबीआइ का जोनल कार्यालय संचालित है, उसका अपना भवन तैयार होगा. इसकी प्रक्रिया शुरू की जायेगी. […]
देवघर: देवघर जिले में कई बैंकों ने जोनल कार्यालय खोलने की सहमति दी है. संसदीय समिति की बैठक में कई बैंकों के अधिकारियों ने उक्त आशय का निर्णय लिया है. इस बैठक में तय हुआ कि देवघर में जो एसबीआइ का जोनल कार्यालय संचालित है, उसका अपना भवन तैयार होगा. इसकी प्रक्रिया शुरू की जायेगी. उक्त जानकारी संसदीय समिति की बैठक में भाग ले रहे गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने दी.
एलआइसी खोलेगा मंडल कार्यालय : सांसद ने बताया कि एलआइसी के चेयरमैन ने देवघर की उपयोगिता को देखते हुए सहमति दी है कि देवघर में एलआइसी का मंडल कार्यालय खोला जायेगा. ताकि इस इलाके के लोगों को जरूरी कार्य के निष्पादन के लिए दूसरे जिले या राज्य में न जाना पड़े.
जोनल कार्यालय खोलेगा केनरा बैंक : सांसद के अनुसार, इस अवसर पर केनरा बैंक प्रबंधन ने देवघर में जोनल कार्यालय खोलने की सहमति दी है. बताया गया कि देवघर आने वाले दिनों में विकसित होने वाला शहर है. यहां एम्स, अल्ट्रामेगा पावर प्लांट, प्लास्टिक पार्क, फुड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट, एयरपोर्ट आदि योजनाएं धरातल पर उतरने वाली है. संसदीय समिति की बैठक में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के अलावा स्टेट बैंक की चेयरमैन अरुंधती भट्टाचार्य, एलआइसी चेयरमैन वीके शर्मा व केनरा बैंक सहित कई बैंक प्रबंधन के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे.
सांसद ने कहा कि देवघर में जिस तरह से बैंकों का रुझान बढ़ रहा है, इससे न सिर्फ देवघर बल्कि संताल परगना आने वाले दिनों में रोजगार का केंद्र बनेगा. क्योंकि यहां इंडस्ट्री आ रही है, एम्स आ रहा है, एयरपोर्ट बन रहा है, प्लास्टिक पार्क बन रहा है. इन कारणों से यहां के बैंक अपना जोनल कार्यालय खोल रहे हैं. संताल के विकास के लिए यह अच्छा संकेत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement