मधुपुर : जंगली हाथियों का झुंड मधुपुर बाज़ार से और नजदीक पहुंचा था. सभी 19 हाथी फागो गांव में पलाश के जंगल में डेरा जमाए हुए है. रात को हाथियो ने दो घरों को क्षतिग्रस्त किया. सुबह हाथियों का फोटो लेने गये एक अखबार के पत्रकार भोला तिवारी पर हमला कर दिया. घटना मे उसकी कमर टूट गयी.
झारखंड : मधुपुर और चतरा में हाथियों का उत्पात