देवघर एयरपोर्ट. 661 एकड़ भूमि की होगी घेराबंदी
घेराबंदी के लिए जमीन का सीमांकन चालू
एक माह तक सीमांकन का कार्य हो जायेगा पूर्ण
देवघर : देवघर एयरपोर्ट के अधीन 661 एकड़ जमीन की घेराबंदी होगी. नागर विमान विभाग, डीआरडीओ व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एओआइ) का एमओयू होने के बाद एयरपोर्ट निर्माण को लेकर कवायद तेज हो गयी है. एओआइ ने जमीन का सीमांकन, बाउंड्रीवाल, रन-वे व टर्मिनल का प्राक्कलन बनाने का जिम्मा इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड को दिया है. एओआइ के एजीएम वीआर टोप्पो के नेतृत्व में दिल्ली से आये इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड के इंजीनियर्स ने एयरपेार्ट में अधिग्रहित जमीन का सर्वे चालू किया है. गुरुवार तक सिमरिया, सिंहपुर, बाबूपुर, कटिया, पहाड़पुर, छिट कटिया आदि गांवों में
जमीन का सीमांकन कर लिया गया. सीमांकन की गयी जमीन पर बाउंड्रीवाल का निर्माण होगा. टीम एक माह तक सीमांकन का कार्य पूर्ण करने के साथ-साथ टर्मिनल व रन-वे का प्राक्कलन तैयार करेगी. वर्तमान में रन-वे 1390 मीटर लंबा है. एजीएम श्री टोप्पो ने बताया कि अब नया रन-वे ढाई हजार मीटर का होगा. रन-वे की चौड़ाई 45 मीटर होगी. जमीन के सीमांकन का कार्य 50 फीसदी पूर्ण हो चुका है. टीम पूरा प्राक्कलन बनाकर एयरपोर्ट ऑथेरिटी ऑफ इंडिया को सौंपेगी. उसके बाद दिल्ली से एयरपोर्ट ऑफ ऑथेरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जून में एयरपोर्ट का बाउंड्रीवाल, मिट्टी भराई व एयरपोर्ट निर्माण कार्य का टेंडर निकाला जायेगा.
ढाई हजार मीटर लंबा व 45 मीटर चौड़ा होगा रन-वे
हेंडओवर के बाद तोड़े जायेंगे घर
एयरपोर्ट ऑथेरिटी ऑफ इंडिया को नागर विमानन विभाग से जमीन पूरी तरह हेंडओवर कर दिये जाने के बाद अधिग्रहित जमीन पर स्थित मकानों को तोड़ने की प्रक्रिया चालू होगी. इसमें प्रशासन का सहयोग लिया जायेगा. अब तक 400 विस्थापितों ने घरों की चाबी प्रशासन को सौंप दी है. 13 मई को पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण को लेकर विस्थापितों के साथ लोकसुनवाई होगी. सारवां रोड में एयरपोर्ट की जमीन की घेराबंदी घाट घर के पुल तक होगी.
पेड़ से टकरायी बाइक, युवक की मौत
