देवघर/सारवां : सारवां थाना क्षेत्र में बैजुकुरा मोड़ के समीप तेज गति से आ रही बाइक के चालक का संतुलन बिगड़ा और गाड़ी सामने पेड़ से टकरा गयी. घटना में बाइक सवार युवक बैजुकुरा गांव निवासी भरत राय (20) की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घर से निकलकर भरत बाइक से नदी की तरफ जा रहा था.
उसके बाइक की रफ्तार काफी तेज होने के कारण संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी सामने एक पेड़ से टकरा गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने भरत को मृत घोषित कर दिया व सूचना नगर थाना को भेज दी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेज दिया.
