देवघर : मोहनपुर प्रखंड स्थित सीमावर्ती क्षेत्र बीचगढ़ा पंचायत भवन में प्रशासन ने जनता दरबार लगाया. जनता दरबार में कृषि समस्या अधिक सामने आयी. लोगों ने सिंचाई कूप, खाद व बीज ससमय पर मुहैया कराने की मांग रखी. जनता दरबार में बीडीओ शैलेंद्र रजक ने कहा कि पंचायत के माध्यम से सिंचाई कूप समेत खाद-बीच का प्रस्ताव भेंजे, विभाग से वार्ता की जायेगी. बीडीओ ने पंचायत सचिव को निर्देश दिया पीएम आवास की सूची पंचायत कार्यालय में प्रकाशित करें, पीएम आवास में किसी प्रकार की वसूली हुई तो कार्रवाई होगी. ग्राम सभा के जरिये योजनाओं का पारदर्शिता के साथ चयन करें.
20 सूत्री उपाध्यक्ष पप्पू राव ने कहा कि पीएम आवास व पशु शेड में अगर कोई वसूली करता है तो इसकी शिकायत करें. इन योजनाओं कोई भी पैसा नहीं लगता है. इस दौरान हल्का कर्मचारी गौरीशंकर रजक का जनता दरबार में नहीं आने से कई लोगों को पेंशन योजना के फार्म में अनुशंसा करने से वंचित रहना पड़ा. जनता दरबार में पीएम आवास, राशन कार्ड, पेंशन समेत कई आवेदन आये. इस मौके पर मुखिया बिंदा देवी, पंचायत समिति सदस्य अजय यादव, जेएसएस अरविंद कुमार, धनेश्वर यादव, राजेंद्र यादव, ज्ञानचंद्र राव आदि थे.