एयरपोर्ट के विस्थापितों ने सौंपी घरों की चाबी
Advertisement
400 विस्थापितों के खाते में भेजा गया 41.44 करोड़
एयरपोर्ट के विस्थापितों ने सौंपी घरों की चाबी देवघर एयरपोर्ट में कुल 529 विस्थापित पुनर्वास पैकेज में बढ़ाकर दी गयी मुआवजा राशि देवघर : अपने शहर का विकास कार्यों में साथ देने के इरादे से अपना जन्मस्थल व आशियाना पल भर में छोड़कर देवघर एयरपोर्ट के 400 विस्थापितों ने अपने-अपने घरों को खाली कर घर […]
देवघर एयरपोर्ट में कुल 529 विस्थापित
पुनर्वास पैकेज में बढ़ाकर दी गयी मुआवजा राशि
देवघर : अपने शहर का विकास कार्यों में साथ देने के इरादे से अपना जन्मस्थल व आशियाना पल भर में छोड़कर देवघर एयरपोर्ट के 400 विस्थापितों ने अपने-अपने घरों को खाली कर घर की चाबी प्रशासन को सौंप दी. प्रशासन अब ने भी बगैर देर किये इन विस्थापितों के बैंक खाते में पुनर्वास पैकेज की राशि भेज दी है. देवघर एयरपोर्ट में कुल 529 विस्थापित हैं, इसमें 400 विस्थापितों ने अपने-अपने घरों की चाबी अपर समाहर्ता कार्यालय में जमा कर दी है.
इन 400 विस्थापितों के बैंक खाते में कुल 41.44 करोड़ रूपये आरटीजीएस के माध्यम से भेज दी गयी है. इन विस्थापितों के बैंक खाते में प्रत्येक विस्थापित परिवार के हिसाब से 10.36 लाख रूपये भुगतान किये गये हैं. प्रशासन ने विस्थापितों के डिमांड के अनुसार पुनर्वास पैकेज में मुआवजा राशि बढ़ाकर दी है. पूर्व में यह पुनर्वास पैकेज के तहत 6.36 लाख रूपये व मकान निर्माण के लिए 1.5 लाख रूपये देने का प्रावधान निर्धारित था. अब प्रति परिवार के हिसाब से भुगतान की राशि बढ़ाकर राशि 10.36 लाख रूपये कर दी गयी.
13 को एयरपोर्ट में होगी लोकसुनवाई
एयरपोर्ट में निर्माण कार्य शुरू करने से पहले एयरपोर्ट ऑथेरिटी ऑफ इंडिया व नागर विमानन विभाग के अधिकारी 13 मई को देवघर एयरपोर्ट में विस्थापितों के साथ लोकसुनवाई करेंगे. इस लोकसुनवाई में विस्थापितों को अब दी गयी सुविधा पर चर्चा होगी व पर्यावरण मुद्दे पर समीक्षा होगी. इस बैठक में ही जिन विस्थापितों ने चाबी सौंपा है, उनका घर तोड़ने व पॉजिशन लेने को लेकर नागर विमानन व प्रशासनिक पदाधिकारी तिथि तय करेंगे.
कहते हैं अपर समाहर्ता
अब तक 400 विस्थापितों ने घरों को पूरी तरह खाली चाबी कार्यालय में जमा कर दी है. इन 400 विस्थापितों के बैंक खाते में पुनर्वास पैकेज के तहत 10.36 लाख रूपये प्रति परिवार के हिसाब से राशि आरटीजीएस के माध्यम से भेज दी गयी है. अब 13 मई को ही नागर विमानन व एओआइ के अधिकारी एयरपोर्ट परिसर में ही विस्थापितों के साथ लोकसुनवाई करेंगे.
– अंजनी कुमार दुबे, अपर समाहर्ता, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement