14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीबीटी में फंस गया सैकड़ों पारा शिक्षकों का मानदेय

परेशानी. कृषि मंत्री के समक्ष पारा शिक्षकों ने लगायी गुहार पालोजोरी के 485 पारा शिक्षकों का फरवरी का मानदेय भेजा गया था दूसरे के खाते में चली गयी है मानदेय की राशि बीइइओ ने एक सप्ताह के अंदर मानदेय भुगतान की कही बात पालोजोरी : डीबीटी प्रणाली से मानदेय भुगतान की प्रक्रिया पारा शिक्षकों के […]

परेशानी. कृषि मंत्री के समक्ष पारा शिक्षकों ने लगायी गुहार

पालोजोरी के 485 पारा शिक्षकों का फरवरी का मानदेय भेजा गया था
दूसरे के खाते में चली गयी है मानदेय की राशि
बीइइओ ने एक सप्ताह के अंदर मानदेय भुगतान की कही बात
पालोजोरी : डीबीटी प्रणाली से मानदेय भुगतान की प्रक्रिया पारा शिक्षकों के लिए परेशानियों का सबब बन गयी है. जिला परियोजना कार्यालय से अप्रैल माह में पालोजोरी के 485 पारा शिक्षकों का मानदेय डीबीटी प्रणाली के माध्यम से आधार लिंक खाते मेें भेेजा गया था. लेकिन इनमें से केवल 180 पारा शिक्षकों का मानदेय ही खाते में पहुंचा. वहीं शेष 305 पारा शिक्षकों के खाते में मानदेय की राशि तकनीकी कारणों से नहीं पहुंच पाई. जिनके खाते में मानदेय की राशि नहीं पहुंची वैसे पारा शिक्षक लगातार बैंक का चक्कर काटते-काटते थक गए थे. भुगतान से वंचित पारा शिक्षकों ने अपनी समस्या की जानकारी कृषि मंत्री रणधीर सिंह को दी.
कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने डीएसई सीवी सिंह व बीइइओ मारसिला सोरेन को अविलंब पारा शिक्षकों को मानदेय भुगतान करने का निर्देश दिया. पदाधिकारियों ने कहा कि पारा शिक्षकों के मानदेय का भुगतान अगले कुछ दिनों के अंदर कर दिया जाएगा. इस संबंध में बीइइओ मारसीला सोरन ने बताया कि जिला से डीबीटी प्रणाली से भुगतान के लिए पारा शिक्षकों का आधार लिंक खाता की सूची मांगी थी
. जिसे बीआरसी द्वारा जिला को उपलब्ध करा दिया गया था. इसके बाद जिला द्वारा कुल 485 पारा शिक्षकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से फरवरी माह का मानदेय भेजा गया था. लेकिन तकनीकी खामी के कारण पालोजोरी के 305 पारा शिक्षकों का भुगतान अटक गया.
इस सबंध में जिला से बात करने पर जिला द्वारा एक सूची उपलब्ध कराते हुए कहा कि इस सूची के आधार पर जिसका भुगतान नहीं हुआ है उसके लिए स्टेटस एरर ई99 व एरर कोड 146 मिसिंग ओर इनवैलिड पेमेंट मोड दिख रहा है.
इस संबंध में जिला द्वारा निर्देश दिया गया है कि जिनका भुगतान नहीं हुआ है उसकी सूची तैयार कर एक सप्ताह के अंदर मानदेय का भुगतान करें. जिला से प्राप्त निर्देश के आलोक में लेखापाल सुदीप कुमार को निर्देश दिया गया है कि सूची बना कर मैनुवली एक सप्ताह के अंदर भुगतान किया जाए.
दूसरे के खाते में चली गयी है मानदेय की राशि
डीबीटी प्रणाली से किये जा रहे मानदेय भुगतान का खामियाजा पारा शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है. विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार कुछ पारा शिक्षकों का मानदेय किसी दूसरे के खाते में चला गया है. इस तरह का एक मामला सामने आया है. इसमें विभाग द्वारा जो खाता नंबर दिया गया था वह फाड़आम की पारा शिक्षिका सोनामती मरांडी का है. लेकिन उक्त खाता में शिल्पी कुमारी के नाम से आधार सीडिंग है जिसके कारण राशि शिल्पी कुमारी के खाते में चला गया है. ऐसे में बैंक से पत्राचार कर उक्त राशि को वापस करने की प्रक्रिया की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें