कई गांवों में पोल गिरकर टूटा व तार भी गिरा
Advertisement
दर्जनों गांवों में अब भी अंधेरा
कई गांवों में पोल गिरकर टूटा व तार भी गिरा आंधी-पानी के दस दिन बाद भी विभाग ने नहीं की कोई पहल सारठ बाजार : बीते रविवार को आयी तेज आंधी-तूफान के बाद सारठ सब डिवीजनल कार्यालय अंतर्गत दर्जनों गांवाें में अंधेरा पसरा हुआ है. विद्युत आपूर्ति कराने के लिए विभाग अपने स्तर से लगातार […]
आंधी-पानी के दस दिन बाद भी विभाग ने नहीं की कोई पहल
सारठ बाजार : बीते रविवार को आयी तेज आंधी-तूफान के बाद सारठ सब डिवीजनल कार्यालय अंतर्गत दर्जनों गांवाें में अंधेरा पसरा हुआ है. विद्युत आपूर्ति कराने के लिए विभाग अपने स्तर से लगातार प्रयास कर रहा है. बावजूद इसके दर्जनों गांवाें में अंधेरा पसरा हुआ है. बिजली के लिए उपभोक्ता परेशान हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बहाल कराने में विभाग को अबतक सफलता नहीं मिल पायी है. लोधरा, बोड़वा, बसाहा, कपसा, भथहरिया, पथरड्डा समेत कई गांवों में बिजली का पोल गिर कर टूट गया है. जहां विभाग के स्तर से अबतक कोई पहल नहीं हो पायी है.
इधर, बसाहा फीडर के 11 हजार मेन लाइन का तार गिर जाने के कारण बीते पन्द्रह दिनों से दो फेज में ही उपभोक्ताओं को बिजली मिल रही है. वहीं बुधवार को भी 11 हजार मेन लाइन का तीन पोल तार गिर गया जिसके बाद आग की लपटों से लोग भयभीत हो गये व पावर हाउस को सूचना देकर बिजली कटवायी. इस भीषण गर्मी में बिजली नहीं मिलने से लाेगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है और लोग लगातार पावर हाउस फोन कर बिजली का हाल पूछ रहे हैं.
उफ ये गर्मी! लोगों को रुला रही बिजली आपूर्ति सामान्य कराने में जुटा है विभाग
क्या कहते हैं विभाग के कनीय अभियंता
इस संबंध में विभाग के कनीय अभियंता प्रभातेश्वर तिवारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि सारठ में लाइन चालू कराया जा चुका है. कुछ गांवों में पोल गिरकर टूटने की शिकायत मिली है. सभी को चिन्हित कर लिया गया है. बिजली व्यवस्था बहाल कराने के लिए वे खुद लगे हुए हैं. सभी गांवों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement