घर बनाने के लिए चल रहा था विवाद
Advertisement
मारपीट में नौ घायल, मामला दर्ज, गांव में तनाव
घर बनाने के लिए चल रहा था विवाद पुलिस ने गांव में प्रतिनियुक्त किया चौकीदार दोनों पक्षों के अलग-अलग लोगों पर 107 की कार्रवाई सारठ : सारठ थाना के पकरिया गांव में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गयी. घटना में दोनों पक्ष से नौ लोग गंभीर हो गये. दोनों पक्षों ने […]
पुलिस ने गांव में प्रतिनियुक्त किया चौकीदार
दोनों पक्षों के अलग-अलग लोगों पर 107 की कार्रवाई
सारठ : सारठ थाना के पकरिया गांव में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गयी. घटना में दोनों पक्ष से नौ लोग गंभीर हो गये. दोनों पक्षों ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने सभी घायलों का इलाज सारठ सीएचसी में कराया जा रहा है. गांव में तनाव देख पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगों पर 107 की कार्रवाई करते हुए वहां चौकीदार प्रतिनियुक्त कर दिया. पहले पक्ष से जुबैदा बीबी ने दिये आवेदन में कहा कि उसके पति नौशाद अंसारी ने कुछ ईंट बनवायी थी. घर बनाने के लिए सोमवार को वह ईंट ला रहा था. शाम के समय ही नजमुद्दीन मियां, मुस्तकिम मियां, शमशुल मियां, शैलजा बीबी व आशिकी बीबी हरवे हथियार से लैस होकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. जिसमें उसके पति व बेटा घायल हो गये.
घटना को लेकर कांड यंख्या 51/2017 धारा 341, 342, 323, 324, 504, 506, 34 के तहत पांच नामजद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दूसरे पक्ष के मुस्तकिम मियां ने दिये अावेदन में कहा है कि 28 अप्रैल को भतीजे की शादी के वक्त किसी बात को लेकर अफजल मियां के साथ बहस हो गयी. जिसमें गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गयी. सोमवार की शाम अफजल मियां, हदीश मियां, नौशाद मियां, सैफुल मियां, निजाम मियां, तौहिद अंसारी ने मिलकर घेर लिया. सबों ने गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया. इस बीच अफजल ने छुरा से वार कर दिया. जिसमें वह जख्मी हो गया. सबों ने मिलकर मारपीट की. इसी बची पत्नी आशिकी बीबी को सैफुल मियां ने जेवर की छिनतई कर ली. अफजल के कहने पर निजाम मियां ने 20 हजार पैकट से निकाल लिये. घटना को लेकर कांड संख्या 52/2017 धारा 147, 341, 342, 323, 324, 325, 379, 504, 506 भादवि की धारा के तहत छह नामजद को आरोपित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement