सारठ/देवघर : आंधी-पानी से सारठ विधानसभा क्षेत्र समेत देवघर जिले में हुए नुकसान को लेकर कृषि मंत्री रंधीर सिंह ने देवघर उपायुक्त से बात कर शीघ्र राहत मुहैया कराने का निर्देश दिया है. मंत्री ने दूरभाष पर बताया कि डीसी काे निर्देश दिया गया है कि तीन दिनों के अंदर सारठ समेत देवघर जिले में सभी बीडीओ व सीओ से क्षतिपूर्ति का आकलन करा लें और इसकी िरपोर्ट गृह विभाग को अविलंब भेज दें. आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है.
इसकी रिपोर्ट भी सभी बीडीओ के माध्यम से तैयार कर भेज दें. बिजली विभाग के जीएम से देवघर जिले में बिजली आपूिर्त की व्यवस्था 24 घंटे के अंदर दुरुस्त करने को कहा गया है. साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से सभी प्रभावित लोगों को तत्काल राहत मुहैया कराया जाय. कृषि मंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव से भी बात की है और देवघर जिले में आंधी-पानी से हुई क्षति और फसलों के नुकसान को लेकर राहत राशि शीघ्र भेजने को कहा है.
उन्होंने कहा कि अभी पलामू के दौरे पर हैं, यहां से लौटकर सारठ विधानसभा क्षेत्र समेत देवघर जिले में प्रभावित लोगों से मिलेंगे और उनकी परेशानियों को दूर करेंगे. रविवार अपराह्न आयी अांधी-बारिश से सारठ विधानसभा क्षेत्र समेत देवघर जिले के कई गांवों में दर्जनों घर गिर गये हैं और फसलों को भारी नुकसान हुआ है. बिजली आपूिर्त बािधत हुई है.