देवघर : आंधी-पानी व बादल गरजने के कारण शहरी क्षेत्र के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित रही. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. आंधी के कारण कॉलेज फीडर में 33 हजार का तार टूट जाने से ब्रेक डाउन हो गया. इससे काफी देर तक बिजली गुल रही. बारिश थमने के बाद ही तार की मरम्मत हो सकी.
वहीं कुंडा फीडर क्षेत्र में बिजली तार पर पेड़ गिर जाने के कारण तार टूट गया. इससे घंटों बिजली बाधित हो गयी. सत्संग फीडर क्षेत्र में 11 हजार केवी के तार पर टहनी जा गिरी, इस वजह से लाइन में फाल्ट हो गया. वहीं रिखिया फीडर क्षेत्र में विभाग को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. वहां तेज हवा के कारण कई बिजली पोल गिर गये. विभागीय टीम मरम्मत में जुटी है.