लालगढ़ में तीसरे दिन भी पुलिस-प्रशासन है मुस्तैद

मधुपुर के लालगढ़ मोहल्ले में दो गुटों में हुआ था विवाद
मधुपुर. शहर के लालगढ़ मोहल्ले में धार्मिक स्थल के जीर्णोद्धार कार्य के दौरान दो गुटों के बीच हुए संघर्ष के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. घटना के तीसरे दिन भी पूरा मोहल्ला पुलिस छावनी में तब्दील है. पुलिस पूरे मोहल्ले के अलग-अलग सड़कों पर गश्त कर रही है. वहीं, धार्मिक स्थल के निकट अस्थायी रूप से पंडाल बना कर पुलिस के अधिकारी व जवान रात-दिन निगरानी कर रहे हैं. जबकि मुख्य सड़क पर भी पुलिस की अलग टुकड़ी लगायी गयी है. मधुपुर एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद व सारठ एसडीपीओ रंजीत कुमार लकड़ा लगातार स्थल पर जमे हुए है. मधुपुर के अलावा मधुपुर महिला थाना, पाथरोल, मारगोमुंडा के अलावा जिला पुलिस बल के जवान भी लगाये गये हैं. हालांकि शनिवार को किसी भी पक्ष से कोई अशांति नहीं हुई है. गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, दो दिनों तक पत्थरबाजी के बाद पुलिस प्रशासन और ज्यादा सतर्क है. अतिरिक्त जवान के अलावे आंसू गैस भी मंगाया गया है. साथ ही पुलिस की अलग-अलग टीम वाहनों से भी आसपास के इलाकों में गश्त कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










