चितरा : रवींद्र इलेवन की टीम चैंपियन बनी

चितरा के स्टेडियम में न्यू सनराइज स्पोर्टिंग क्लब का आयोजन
चितरा. चितरा कोलियरी स्थित स्टेडियम में न्यू सनराइज स्पोर्टिंग क्लब चितरा की ओर से आयोजित पांच दिवसीय रंजीत हांसदा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2026 (सीजन 5) का शनिवार को आकर्षक मुकाबले के साथ फाइनल मैच संपन्न हो गया. जिसमें रवींद्र इलेवन की टीम चैंपियन बनी. बताया गया कि सेमीफाइनल में चार टीमों ने प्रवेश किया था, जिसमें पहला सेमीफाइनल रंजीत इलेवन बनाम रवींद्र इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में रवींद्र इलेवन आठ विकेट खोकर कुल 107 रन बनाएं. जबकि लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी रंजीत इलेवन ने निर्धारित 10 ओवर में पांच विकेट खोकर कुल 104 रन ही बना पायी. वहीं, दूसरा सेमीफाइनल मैच अनूप इलेवन बनाम एचसीएल चितरंजन के बीच खेला गया, जिसमें एचसीएल चितरंजन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 153 रन बनाएं. वहीं, जवाब में अनूप इलेवन की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर मात्र 117 रन ही बना पायी. इस प्रकार फाइनल मैच रवींद्र इलेवन बनाम एचसीएल चितरंजन के बीच खेला गया, जिसमें रवींद्र इलेवन ने रोमांचक खेल का प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट खोकर कुल 110 रन का लक्ष्य अपने प्रतिद्वंदी टीम को दिया. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचसीएल चितरंजन ने निर्धारित 10 ओवर में मात्र 105 रन पर ही सिमट गयी. इस तरह से रवींद्र इलेवन की टीम पांच रन से विजेता टीम घोषित हुई. वहीं, मैन ऑफ द मैच का खिताब सोनू यादव के नाम रहा व कुलदीप यादव मैन ऑफ द सीरीज बने. वहीं, मुख्य अतिथि युवा नेता प्रशांत शेखर, विशिष्ट अतिथि कोलियरी अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी के हाथों विजेता को 35 हजार रुपए नकद और ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 25 हजार रुपये नकद साथ व ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया. साथ ही अतिथियों ने सफल टूर्नामेंट का आयोजन पर कमेटी को सराहा. मौके पर राममोहन चौधरी, युगल किशोर राय, राजेश राय, संदीप शंकर, विक्की साह, रवींद्र भोक्ता, प्रीतम चौधरी, राजकमल भोक्ता, कॉमेंटेटर नरेश राजवंशी, अमित शर्मा, अमित आनंद, एम्पायर श्यामल भोक्ता के अलावा शुभम मिश्रा, राजेश कुमार राय, मदन सिंह, चंदन साह समेत सैकड़ों खेलप्रेमी मौजूद थे. हाइलार्ट्स : पांच दिवसीय रंजीत हांसदा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न विजेता ट्रॉफी पर रवींद्र इलेवन ने जमाया कब्जा मुख्य व विशिष्ट अतिथि ने प्रदान किया ट्रॉफी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










