जन्म प्रमाण पत्र संधारण को लेकर सेविकाओं को मिला प्रशिक्षण

करौं प्रखंड सभागार में सेविका काे दिया गया प्रशिक्षण
करौं. ब्लॉक में शनिवार को करौं व मारगोमुंडा प्रखंड की सेविकाओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में बीडीओ हरि उरांव उपस्थित रहे. प्रशिक्षण के माध्यम से जिला सांख्यिकी कार्यालय देवघर से आये सुपरवाइजर अरविंद कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, दिनेश प्रसाद, लालू कुमार पंडित के द्वारा बारी-बारी से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र संधारण करने के संबंध में जानकारी दी गयी. बताया गया कि फॉर्मेट भरने में सावधानी बरतें, जन्म प्रमाण पत्र बनाने में किसी प्रकार की परेशानी हो तो उनसे संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं. सरकार के द्वारा दिए जाने वाले इस कार्य को सही ढंग से संपन्न कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. जन्म प्रमाण पत्र बनाने में शपथ पत्र, जन्म स्थल प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, जन्म कब हुआ और कहां हुआ इसका ख्याल जरूर रखें. साथ ही सभी वैद्य कागजात जमा लें. ताकि आसान तरीका से बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बन सके और उसको समय पर मिल पाये. जन्म प्रमाण पत्र इसलिए यहां में की बच्चों का आधार कार्ड इसी के आधार पर बनता है और विद्यालयों में नामांकन भी होता है. मौके पर सुपरवाइजर कविता कुमारी, कृष्ण आचार्य, चिंता महथा समेत बड़ी संख्या सेविकाएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










