सरस्वती पूजा में शराब पीकर हुड़दंग करनेवाले नहीं बख्शे जायेंगे : सीओ

मधुपुर: सरस्वती पूजा को लेकर मारगोमुंडा थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
मारगोमुंडा. थाना परिसर में शनिवार को सरस्वती पूजा शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर अंचलाधिकारी प्रभात कुमार और थाना प्रभारी शशि कपूर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें थाना क्षेत्र में शांतिपूर्वक सरस्वती पूजा मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. मौके पर अंचलाधिकारी ने कहा कि सरस्वती पूजा का शांति व भाईचारे के साथ मनायें. सरस्वती पूजा में किसी तरह की हुड़दंग नहीं करें और किसी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं दें. अगर कोई अफवाह फैलता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी. वहीं, थाना प्रभारी ने कहा कि शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. कहा कि सभी लोग अपने क्षेत्र में तय समय सीमा के अंदर मूर्ति का विसर्जन करना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि पूजा के दिन विशेष पुलिस बल तैनाती रहेगी. मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सोहन मुर्मू, अंचल प्रधान सहायक मो. इकबाल अंसारी, मुखिया सुधीर मंडल, राजेन्द्र प्रसाद यादव, एखलाख खां, उमेश मंडल, शशि शरण, मो.शमीम, कार्तिक मंडल, अजय सिंह, सनातन मुर्मू आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : सरस्वती पूजा को लेकर मारगोमुंडा थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










