वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के महावीर नायक रोड, बिलासी मुहल्ला निवासी पुरोहित वीरेंद्र नाथ कर्म्हे साइबर ठगी के शिकार हो गये. अज्ञात मोबाइल धारक ने खुद को यजमान बताकर कॉल किया और दक्षिणा देने के बहाने ऑनलाइन लिंक भेजा. लिंक को टच करते ही पुरोहित के एसबीआइ एकाउंट से दो बार में कुल 98 हजार रुपये उड़ा लिये गये. जानकारी के मुताबिक, घटना 21 अगस्त की है. उस समय पुरोहित घर में आराम कर रहे थे, तभी एक अज्ञात मोबाइल धारक ने खुद को यजमान बताते हुए उन्हें फोन कर कहा कि दक्षिणा देना है. उसने व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजने की बात कही. पुरोहित द्वारा लिंक खोलते ही 100 रुपये दक्षिणा खाते में प्राप्त भी कर लिया. लेकिन इसके बाद अचानक उनके खाते से दो अलग-अलग यूपीआइ नंबर पर क्रमशः 55,500 रुपये और 42,500 रुपये ट्रांसफर हो गये. रुपये की निकासी का मैसेज मिलते ही पुरोहित के होश उड़ गये. साइबर ठगी की शिकायत देने तुरंत वे संबंधित थाना पहुंचे और दो अलग-अलग अज्ञात मोबाइल नंबर धारकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने पुलिस से पूरी रकम वापस दिलाने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. साइबर ठगों तक पहुंचने के लिए ट्रांजेक्शन डिटेल्स और मोबाइल नंबर की ट्रैकिंग की जा रही है. हाइलाइट्स मोबाइल पर भेजा फर्जी लिंक, दो यूपीआइ नंबर पर ट्रांसफर कर लिया 98 हजार रुपये साइबर ठगी की शिकायत देने पीड़ित पुरोहित पहुंचे संबंधित थाना में
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

