देवघर : कुंडा थाना की पुलिस ने आत्महत्या के लिए पति को प्रेरित करने के आरोपित पत्नी कोरियासा कानू टोला निवासी मधुलिका को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अभिरक्षा में उसे कुंडा पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश कराया गया. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
जानकारी हो कि सरकारी शिक्षक सुरेश साह (38) ने मुहल्ले में ही अपने घर के बगल स्थित एक कुएं में कूद कर जान दे दी थी. पिता शंकर साह ने कुंडा थाना में भादवि की धारा 306 के तहत कांड संख्या 40/17 के तहत मामला दर्ज कराया था. मामले में सुरेश की पत्नी मधुलिका को आरोपित बनाया गया था. कोर्ट से उसपर वारंट निर्गत हुआ था. उसी आधार पर कुंडा पुलिस ने मधुलिका को गिरफ्तार किया.