ePaper

आधे घंटे के तूफान में गिरे 125 विद्युत पोल

25 Apr, 2017 5:28 am
विज्ञापन
आधे घंटे के तूफान में गिरे 125 विद्युत पोल

देवघर : रविवार की शाम आये तेज आंधी-पानी व तूफान ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में काफी तबाही मचायी. तूफान के दौरान बड़े-बड़े वृक्षों व उसकी टहनियों के टूट कर गिरने व वज्रपात के कारण जहां कई ग्रामीणों की जान चली गयी. वहीं इस तूफान ने विद्युत व्यवस्था की कमर तोड़ कर रख दी जिले […]

विज्ञापन

देवघर : रविवार की शाम आये तेज आंधी-पानी व तूफान ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में काफी तबाही मचायी. तूफान के दौरान बड़े-बड़े वृक्षों व उसकी टहनियों के टूट कर गिरने व वज्रपात के कारण जहां कई ग्रामीणों की जान चली गयी. वहीं इस तूफान ने विद्युत व्यवस्था की कमर तोड़ कर रख दी

जिले के सारठ, मधुपुर, सोनारायठाढ़ी, देवीपुर, देवघर प्रखंड के जसीडीह इलाके में तकरीबन 125-130 पोल टूट कर गिर गये या फिर विद्युत तारों पर वृक्ष की टहनियां गिरने के कारण तार समेत पोल जड़ से उखड़ गये. इस वजह से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति 36 घंटे से बाधित है. जबकि इस समस्या की जानकारी होते ही विद्युत विभाग के पदाधिकारियों की परेशानी बढ़ गयी गयी है. समस्या के निबटारे के विभागीय पदाधिकारी व कर्मी सोमवार को अहले सुबह से जुटे हुए हैं अौर विद्युत आपूर्ति बहाल करने की दिशा में प्रयासरत हैं. मगर समस्या इतनी विकट है कि इसे सुधार करने में दो से तीन दिनों का समय लग सकता है. तब तक प्रभावित क्षेत्र के लोगों को अंधेरे में रहने को विवश होना पड़ सकता है.
कहते हैं कार्यपालक अभियंता
रविवार के आंधी-तूफान ने विद्युत विभाग को बड़ी क्षति पहुंचायी है. इस कारण मधुपुर, सारठ, सोनारायठाढ़ी व जसीडीह इलाके में तेज हवा के कारण वृक्षों के तार पर गिरने व पेड़ की टहनियां टूट कर गिरने से लगभग 120-125 विद्युत पोल गिर गये. विभागीय जेई व कर्मियों को मरम्मति का निर्देश दिया गया है. स्थिति विकट है इसे दुरुस्त करने में दो से तीन दिन भी लग सकते हैं.
– गोपाल प्रसाद, इई, विद्युत अवर प्रमंडल, देवघर
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar