इसके लिए टेंडर निकल गया है. इसी प्रकार मधुपुर के करमाटांड़, कंगरो और देवीपुर-मधुपुर के बीच मानपुर-बाराटांड़ के बीच उच्च स्तरीय पुल निर्माण भी स्वीकृत है. जल्द ही इन योजनाओं का भी टेंडर होकर काम शुरू हो जायेगा. शिलान्यास के अवसर पर ललन सिंह, अशोक ठाकुर, रमेश मिश्रा, तरुण राजहंस, जगन्नाथ मंडल, संजय तिवारी, अवनी भूषण सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
Advertisement
दो पुलों की रखी आधारशिला
देवघर: श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री राज पलिवार ने शुक्रवार को देवघर व मधुपुर प्रखंड में दो पुल निर्माण योजना की आधारशिला रखी. उन्होंने देवघर प्रखंड के बेला व मैथी गांव के बीच गौरिया(बेला जोरिया) में 1.36 करोड़ की लागत से और दूसरे पुल मधुपुर प्रखंड के ढाब में चार करोड़ से भी […]
देवघर: श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री राज पलिवार ने शुक्रवार को देवघर व मधुपुर प्रखंड में दो पुल निर्माण योजना की आधारशिला रखी. उन्होंने देवघर प्रखंड के बेला व मैथी गांव के बीच गौरिया(बेला जोरिया) में 1.36 करोड़ की लागत से और दूसरे पुल मधुपुर प्रखंड के ढाब में चार करोड़ से भी अधिक की लागत से बनने वाले पुल निर्माण योजना की आधारशिला रखी. उक्त दोनों ही योजना का काम ग्रामीण विकास विभाग के तहत मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अंतर्गत होगा.
इस अवसर पर मंत्री श्री पलिवार ने कहा कि उपरोक्त के अलावा भी कई पुल-पुलिया का टेंडर निकल गया है या निकलने वाला है. आने वाले समय में विधानसभा क्षेत्र का हर गांव पुल-पुलिया से कनेक्ट होगा. मुख्य सड़कों तक गांवों की पहुंच बनेगी. उन्होंने बताया कि करौं में जमडाबर में सात करोड़ व यशोबांध में छह करोड़ की लागत से उच्च स्तरीय पुल का निर्माण होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement