देवीपुर: सत्संग-भिरखीबाद मुख्य पथ स्थित हाडोकुरा जोरिया लाइन होटल के समीप तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत हो गयी. मृतक सिकंदर यादव (20) खिरवातरी के किसी लाइन होटल में मजदूरी करता था.
किसी काम से वह बाइक से बुढ़ई जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने धक्का मार दिया. धक्का मारने के बाद ट्रक लेकर चालक भागने में कामयाब हो गया. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी स दल बल घटनास्थल पर पहुंचे व उसे देवघर सदर अस्पताल ले गये. जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सिकंदर के भरोसे ही उसके घर चलता था.
होटल में मजदूरी कर सिकंदर परिवार का खर्च उठाता था. सूचना पाकर देवीपुर बीडीओ विभूति मंडल भी देवघर सदर अस्पताल पहुंचे व मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद दी. थाना प्रभारी एम खलको ने भी आर्थिक मदद प्रदान की. पुलिस मामले की छान बीन कर रही है.