सारठ: स्थानीय पुलिस के सहयोग से छत्तीसगढ़ पुलिस ने बुधवार की रात हीरापुर गांव में छापेमारी कर साइबर क्राइम के आरोपित भागीरथ मंडल को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान एक अन्य आरोपित हरिकिशोर मंडल फरार होने में सफल रहा. छत्तीसगढ़ पुलिस भागीरथ को अपने साथ ले गयी है. छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर जिला अंतर्गत भीमसेन भवन, समत कॉलोनी निवासी अजय सोनी ने आजाद चौक थाना में अपने साथ साइबर ठगी का मामला दर्ज कराया था.
कांड संख्या 05/2017 की धारा 420 के तहत दर्ज मामले में बताया गया कि खुद को एसबीआइ का अधिकारी बताकर फोन किया गया. जिसमें कहा गया कि उनका एटीएम लॉक हो गया है. एटीएम जल्द चालू करने के लिए पिन नंबर मांगा गया.
जैसे पिन नंबर बताया उनके खाते से तीन अलग-अलग बार 68 हजार 227 रुपये ट्रांसफार कर राशि की ठगी कर ली गयी.मामला दर्ज होने के बाद अनुसंधान के क्रम में पुलिस को पता चला कि सारठ थाना क्षेत्र के हीरापूर गांव के हरीकिशोर मंडल व भागीरथ मंडल और बिहार के एक अन्य व्यक्ति मो तरन्नुम रजा के खाते में राशि ट्रांसफर हुई है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने बताया कि मोबाइल के जरिये ठगी करने के इस प्रकार के 8-10 मामले दर्ज हुए हैं. क्राइम ब्रांच सब इंस्पेक्टर कमर साह के नेतृत्व में 15 सदस्यों की टीम विभिन्न जिलों में छापेमारी कर आरोपितों की तलाश में जुटी है. कुछ मामले बिहार से भी हैं. भागरीथ मंडल को कोर्ट में प्रस्तुत कर छत्तीसगढ़ पुलिस अपने साथ ले गयी. साइबर आरोपितों की धरपकड़ में सारठ थाना प्रभारी एनडी राय, ललन कुमार, अकील अहमद का अपेक्षित सहयोग रहा. छत्तीसगढ़ पुलिस एसआइ जीतेंद्र ताम्रकर, मणिभूषण शर्मा, भरतलाल साहू आदि थे.