जसीडीह : हावड़ा-न्यू दिल्ली मुख्य रेलखंड पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भीड़भाड़ वाली सभी ट्रेनों में रविवार से जसीडीह जीआरपी की ओर से विडियोग्राफी शुरू कर दी गयी है. जीआरपी के अनुसार, वरीय अधिकारी के आदेश पर जीआरपी को सभी स्टेशनों पर विडियोग्राफी करने का आदेश दिया गया है. इस दौरान जसीडीह प्लेटफाॅर्म पर जीआरपी इंस्पेक्टर पंकज कुमार के नेतृत्व में हावड़ा-अमृतसर अकाल तख्त, तूफान एक्सप्रेस, पूर्वा सुपरफास्ट समेत कई ट्रेनों में विडियोग्राफी की गयी.
इस दौरान बताया गया कि ट्रेनों में नशा खुरानी, अटैची लिफ्टर समेत अन्य अपराध पर रोक लगाने के लिए विडियोग्राफी से काफी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि गिरोह के सदस्य यात्रियों के साथ बैठकर बातों-बातों में उन्हें बहला-फुसला कर नशीले प्रदार्थ का सेवन कराते हैं तथा सामान लेकर भाग जाते हैं. विडियोग्राफी से यात्रियों व गिरोह के सदस्य की पहचान करने में काफी आसान होगी. इससे ट्रेन में अपराध पर अंकुश लग सकेगा. जानकारी के अनुसार, जीआरपी द्वारा प्रतिदिन सभी ट्रेनों में विडियोग्राफी की जायेगी.