स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए सरैयाहाट पीएचसी पहुंचाया गया. जहां ठाकुर की स्थिति नाजुक देख उसे देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां अॉन डयूटी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सिटी स्कैन के लिए क्लीनिक में भेजा. रिपोर्ट आने के बाद उनका इलाज शुरु किया गया. घटना के संबंध में ठाकुर हासदा के बड़े बेटे सुरेंद्र ने बताया कि, रामनवमी का त्योहार था. इस वजह से उनके पिता छोटे भाई के साथ बाइक में सवार होकर किसी काम से निकले हुए थे.
घर लौटने के क्रम में एक हाइवा ने सामने से टक्कर मार दी. इस घटना में छोटे भाई को हल्की-फुल्की चोट लगी थी. मगर बाइक सहित दूर गिर जाने के कारण पिता(ठाकुर हांसदा) के सिर में चोट लगने से कान से खून बहने लगा था. इसके बाद सुरेंद्र अपने पिता को लेकर देवघर पहुंचे थे.