देवघर : मारवाड़ी कांवर संघ की पुरानी कमेटी का कार्यकाल समाप्त हो गया. अब नयी कमेटी अस्तित्व में आ गयी है. इसका कार्यकाल दो वर्ष है. इस संबंध में नये कार्यकारी अध्यक्ष महावीर शर्मा ने बताया कि नयी कमेटी नयी ऊर्जा के साथ काम संभालेगी. इसमें कई अनुभवी चुनाव जीत कर आये हैं. सभी के साथ तालमेल बैठा कर काम किया जायेगा. नयी कमेटी का मकसद श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधा मुहैया कराना है. इसमें कोलकाता, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व देवघर से बड़ी संख्या में ट्रस्टियों ने हिस्सा लिया.
लगभग चार घंटे की मैराथन बैठक के बाद सर्वसम्मति से कमेटी का गठन किया गया. नयी कमेटी में कार्यकारी अध्यक्ष-महावीर प्रसाद शर्मा, महामंत्री -बासुदेव पंसारी-कोषाध्यक्ष-संजय हिसारिया, मंत्री-जय प्रकाश मिश्रा, उमेश तुलस्यान, रामनाथ शर्मा, गिरधारी लाल हिसारिया, उपाध्यक्ष-जय प्रकाश अग्रवाल, सुनील हिसारिया, पवन देवड़ा व काशी प्रसाद चौधरी, संयुक्त सचिव-अनिल चौधरी व शिव कुमार सर्राफ सह कोषाध्यक्ष -अशोक कुमार डागा, आंतरिक अंकेक्षक-नथमल अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य-गोविंद प्रसाद डालमिया, प्रदीप कुमार बाजला, ओम प्रकाश छावछरिया, सुनील कुमार भोपालपुरिया, सतीश जैन, गोकूल कोतवाल, सुरेश शर्मा, उमेश हिसारिया, राज कुमार डालमिया आदि हैं.