Advertisement
सीबीएसइ: छात्रों व अभिभावकों को नये सिलेबस की जानकारी मिलेगी, स्कूलों में रखे जायेंगे सलाहकार
देवघर: सीबीएसइ स्कूलों में 10वीं में छह विषय अनिवार्य किया गया है. वहीं 12वीं में कई वोकेशनल कोर्स को बंद कर कई वोकेशनल कोर्स शुरू किया गया है. समय से इन बातों की जानकारी अभिभावकों और विद्यार्थियों को मिले, इसके लिए स्कूलों में सलाहकार रखें जायेंगे. सीबीएसइ ने यह आदेश तमाम स्कूलों को दिया है. […]
देवघर: सीबीएसइ स्कूलों में 10वीं में छह विषय अनिवार्य किया गया है. वहीं 12वीं में कई वोकेशनल कोर्स को बंद कर कई वोकेशनल कोर्स शुरू किया गया है. समय से इन बातों की जानकारी अभिभावकों और विद्यार्थियों को मिले, इसके लिए स्कूलों में सलाहकार रखें जायेंगे. सीबीएसइ ने यह आदेश तमाम स्कूलों को दिया है.
सीबीएसइ के अनुसार, नये सेशन शुरू हाेने के पहले तमाम स्कूलों को सलाहकार रखना है. स्कूलों की सुविधा के लिए सीबीएसइ ने हेल्प डेस्क बनाया है. इस हेल्प डेस्क helpline.cbse@gmail.com पर ई मेल से जानकारी ली जा सकती है. वैसे इस हेल्प डेस्क पर अभिभावक और छात्र स्कूल के खिलाफ शिकायत भी कर सकते हैं.
नौवीं व 11वीं के छात्रों को किया जायेगा जागरूक
सीबीएसइ के अनुसार, आठवीं पास करने के बाद जो छात्र नौवीं में जायेंगे, उन्हें नामांकन के समय सिलेबस की जानकारी दी जायेगी. नौवीं में परीक्षा पैटर्न को बदला गया है. इसकी जानकारी भी स्कूल स्तर से सलाहकार द्वारा दी जायेगा. ज्ञात हो कि 2017-18 सत्र से नौवीं में सीसीइ (सतत व समग्र मूल्यांकन) को समाप्त कर दिया गया है. अब नौवीं और 10वीं में छह विषयों काे पढ़ना अनिवार्य होगा. छठे विषय के रूप में वोकेशन कोर्स को रखना अनिवार्य किया गया है.
अप्रैल से जून माह तक सलाहकार रखने का निर्देश
सीबीएसइ ने तमाम स्कूलों को अप्रैल से जून तक सलाहकार रखने या काउंसलिंग सेंटर बनाने का निर्देश दिया है. इस दौरान नामांकन की प्रक्रिया स्कूलों में चलती है. अप्रैल में नौवीं का नामांकन और 10वीं का रिजल्ट आने के बाद जून में 11वीं का नामांकन लिया जाता है. ऐसे में छात्रों को नये सिस्टम की जानकारी दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement