चितरा: देवघर बाबाधाम मंदिर से मुंडन कराकर निरसा जा रहा बोलेरो चितरा थाना क्षेत्र के गांजामोड़ के समीप पलट गयी. इसमें बोलेरो सवार एक मासूम देबोय (3) समेत युवक बिरेश्वर गोरांय घायल हो गये. दुर्घटना की सूचना मिलते ही चितरा थाना के एएसआई बबलू कुमार व सिकंदर प्रसाद सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को चितरा कोलियरी स्थित अस्पताल लाकर प्राथमिक उपचार कराया. बोलेरो सवार ने बताया कि हम सभी देवघर से बच्चे का मुंडन कराने के बाद वापस निरसा जा रहे थे.
जैसे हमलोग गांजामोड़ के पास पहुंचे तो बीच में बाइक आ गया. बाइक को बचाने के क्रम में बोलेरो असंतुलित होकर पलट गयी. इस संबंध में चितरा थाना के एएसआई बबलू कुमार व सिकंदर सिंह ने कहा कि बड़ा हादसा होने टल गया. बोलेरो बहुत बुरी से पलटी है. वहीं दूसरी ओर प्राथमिक उपचार कराने के बाद सभी बोलेरो सवार को निरसा भेज दिया गया.

