Advertisement
सारठ में कई पुल, सड़क चेकडैम का होगा निर्माण
जनता दरबार में विधानसभा क्षेत्र के 62 पंचायतों के पेंशन से जुड़े दस हजार आवेदन स्वीकृत सारठ : जनता दरबार में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि सारठ में कोल्ड स्टोरेज, मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट, पोलिटेक्निक कॉलेज, आईटी कॉलेज आदि की स्वीकृति मिल चुकी है. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा समय, […]
जनता दरबार में विधानसभा क्षेत्र के 62 पंचायतों के पेंशन से जुड़े दस हजार आवेदन स्वीकृत
सारठ : जनता दरबार में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि सारठ में कोल्ड स्टोरेज, मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट, पोलिटेक्निक कॉलेज, आईटी कॉलेज आदि की स्वीकृति मिल चुकी है. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा समय, मेरा नहीं है, आपका दिया हुआ समय है, जिसे मैं आपके लिए ही लगा रहा हूं. आपके विकास के लिए लगातार काम रहा हूं.
मंत्री ने कहा कि मुझे पता है कि लगवा एवं दुमदुमी पंचायत में एक भी हाई स्कूल नहीं है. यहां की बच्चियां करौं प्रखंड पढ़ने जाती हैं. इस वर्ष दोनों पंचायतों में हाई स्कूल होगा. संभावना यह भी है कि महिला कॉलेज का निर्माण भी इसी क्षेत्र में किया जाय. कई पुल, सड़क, चेकडैम का निर्माण इसी वर्ष होगा. उन्होंने कहा कि सारठ विधानसभा क्षेत्र में अब तक जनता दरबार के माध्यम से दस हजार पेंशन स्वीकृति दी जा चुकी है. जो भी आवेदन पड़ रहे हैं, सभी को सूचीबद्ध कराया जा रहा है. लक्ष्य के अनुरूप किया जा रहा है. अब तक सिर्फ सारठ प्रखंड के 3596 पेंशन का आवेदन जनता दरबार में दिया गया, जिनमें 2192 की स्वीकृति होकर ऑनलाइन हो चुकी है. 1404 आवेदन अब तक जिला के किसी सहायक या कंप्यूटर ऑपरेटर की लापरवाही के कारण ऑनलाइन नहीं हुआ है.
कहा कि जो भी ऐसे कर्मचारी हैं वे अपनी आदतों को तीन दिन में सुधार कर लें, नहीं तो उनकी खैर नहीं है. आज के दरबार में विधवा, विकलांग व वृद्धापेंशन के 188 आवेदन पड़े, जिन पर मंत्री ने प्रक्रिया पूरी कर लाभ देने का निर्देश दिया.
जनता दरबार में मुख्य रूप से प्रमुख रंजना देवी, बीडीओ निशा कुमारी सिंह, मुखिया रीना देवी, दर्शन किस्कू, पाकेश्वर यादव, चिकित्सा पदाधिकारी डा विधु विबोध, बीपीआरओ दिवाकर मिश्रा, सीआई ब्रजेन्द्र चौबे, बीपीओ डेविट गुडिया, पंचायत सेवक रफीक अंसारी, कुशेश्वर सिंह, मो मोईन, संतोष हेंब्रम, रोजगार सेवक हृदय नारायण, जेई कार्यानंद शर्मा, मधुकर मेहरा, पर्यवेक्षिका मीरू मुर्मू, विधायक प्रतिनिधि रघुनंदन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, सभी स्वयंसेवक, आंगनबाड़ी सेविका समेत हजारों ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement