रात करीब आठ बजे घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजा का ताला टूटा पाया. अंदर में गोदरेज व उसके अंदर का लॉकर भी खुला था. लॉकर के अंदर में रखे नगदी 40,500 रुपये सहित सोने की 10 जेंट्स अंगूठी, 10 लेडिज अंगूठी, एक मंगल सूत्र, दो टीका, एक नथिया, दो जितवाहन लॉकेट, 10 जोड़ा कान का आभूषण, एक सोने की चेन व तीन जोड़ा चांदी पायल गायब था.
गोदरेज के अंदर का सामान आदि भी बिखरा हुआ था. गृहस्वामी ने बताया उपरोक्त सामान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी. इस संबंध में गृहस्वामी द्वारा लिखित शिकायत नगर थाना में दे दी गयी है. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. गृहस्वामी ने बताया कि करीब तीन लाख से अधिक की चोरी हुई.