केद्रीय उत्पाद व सेवा कर कार्यालय में जीएसटी पर सेमिनार
Advertisement
माइग्रेशन के लिए वेब पोर्टल भी कारगर
केद्रीय उत्पाद व सेवा कर कार्यालय में जीएसटी पर सेमिनार पहली जुलाई से जीएसटी लागू होने की संभावना देवघर : केंद्र सरकार की अोर से लागू होने वाले वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) माइग्रेशन की जानकारी देने के लिए गुरुवार को वीआइपी चौक स्थित वी-मार्ट के ऊपरी तल्ले में केंद्रीय उत्पाद व सेवाकर मुख्यालय में […]
पहली जुलाई से जीएसटी लागू होने की संभावना
देवघर : केंद्र सरकार की अोर से लागू होने वाले वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) माइग्रेशन की जानकारी देने के लिए गुरुवार को वीआइपी चौक स्थित वी-मार्ट के ऊपरी तल्ले में केंद्रीय उत्पाद व सेवाकर मुख्यालय में सेमिनार आयोजित किया गया.
पंजीकृत करदाताअों को पावर प्वाइंट के जरिये जीएसटी में माइग्रेशन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. विभाग के सहायक आयुक्त देवेश्वर चांदी ने बताया कि सेमिनार में लगभग 50 से अधिक करदाताअों ने हिस्सा लिया. इन सभी रजिस्टर्ड एसएससी को माइग्रेशन करने के लिए सेमिनार में बुलाया गया था. ताकि पहली जुलाई से जीएसटी लागू होना संभावित है. करदाता माइग्रेशन से संबंधित अपनी कार्यवाही विभाग के बेव पोर्टल पर जाकर पूरी कर सकते हैं. इस अवसर पर सहायक आयुक्त,
सेवाकर विनय भूषण बरुआ, सेवाकर अधीक्षक पीके शांडिल्य, आलोक कुमार गुटगुटिया व शिवेंद्र सत्यार्थी के अलावा निरीक्षक सीके आजाद समेत आधा दर्जन कर्मी उपस्थित थे.
सेमिनार में एन मिश्रा, नवीन सुल्तानियां, प्रवीर बनर्जी, जीवन प्रकाश, अलख निरंजन शर्मा, सीए बीएन मिश्रा, सीए रितेश टिबड़ेवाल, सीए जीपी चौधरी, दीपेंद्र मिश्रा, नंदलाल पंडित, बंटी कुमार (मधुपुर), मालवीय डेवलपर्स के प्रतिनिधि, प्रीतेश पांडेय, नमो नारायण खवाड़े, पुरुषोत्तम कुमार सिन्हा, अधिवक्ता अजय लच्चीरामका, दिनेश दत्त द्वारी समेत लगभग 50 से अधिक प्रतिष्ठित व्यवसायियों ने सेमिनार में हिस्सा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement