इसके अलावे बैठक में चिकित्सा, बाल विकास, मनरेगा, आंगनबाड़ी आदि की समीक्षा की गयी. मौके पर सीडीपीओ रूपम कुमारी, जेएसएस विमल कुमार राउत, डा. दिवाकांत पंकज, डा. रंजन झा, बीपीओ अनिता सोरेन, बीओ सुभाष कुमार समेत सभी पंचायत के पंसस के अलावे मुखिया व अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
Advertisement
पंसस ने की कई योजनाओं की समीक्षा
मधुपुर. प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख बबीता देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में सिकटिया पंचायत के महुआटांड गांव में 15 सौ पौधारोपण किये जाने पर चर्चा किया गया. बीडीओ संतोष कुमार चौधरी द्वारा वन विभाग से जानकारी ली गयी कि पौधारोपण के बाद मिट्टी भर जाता […]
मधुपुर. प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख बबीता देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में सिकटिया पंचायत के महुआटांड गांव में 15 सौ पौधारोपण किये जाने पर चर्चा किया गया. बीडीओ संतोष कुमार चौधरी द्वारा वन विभाग से जानकारी ली गयी कि पौधारोपण के बाद मिट्टी भर जाता है, तो इस पर विभाग क्या करती है. वन विभाग द्वारा बताया गया कि वैसे जगहों में पुन: पौधा लगाया जाता है.
कृषि विभाग की समीक्षा में कृषि पदाधिकारी ने बताया कि मिट्टी जांच के लिए 415 गांव का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इसे पूरा कर लिया गया है. बताया कि धान क्रय के लिए 835 आवेदन जिला भेजा गया है. जो लाभुक छूट गये हैं वे 31 मार्च तक प्रखंड कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं. मिसरना के पंसस द्वारा धान क्रय की राशि लाभुक को नहीं मिलने की बात उठायी गयी. जवाब में कृषि पदाधिकारी ने राशि उपलब्ध नहीं होने की बात कही.
इसके अलावे बैठक में चिकित्सा, बाल विकास, मनरेगा, आंगनबाड़ी आदि की समीक्षा की गयी. मौके पर सीडीपीओ रूपम कुमारी, जेएसएस विमल कुमार राउत, डा. दिवाकांत पंकज, डा. रंजन झा, बीपीओ अनिता सोरेन, बीओ सुभाष कुमार समेत सभी पंचायत के पंसस के अलावे मुखिया व अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement