दौरा स्वास्थ्य निदेशक प्रमुख प्रवीण चंद्रा पहुंचे देवघर, लिया मेडिकल कॉलेज का जायजा
Advertisement
रिपोर्ट तैयार करने के िलए किया िनरीक्षण
दौरा स्वास्थ्य निदेशक प्रमुख प्रवीण चंद्रा पहुंचे देवघर, लिया मेडिकल कॉलेज का जायजा दर्दमारा स्थित परित्राण मेडिकल कॉलेज परिसर पहुंचे डीआइसी सदर अस्पताल में आइसीयू व डायलिसिस सेंटर का लिया जायजा अंत में पहुंचे सर्किट हाउस, सुबह जायेंगे दुमका पत्ताबाड़ी में मेडिकल कॉलेज की रखी जानी है आधारशिला देवघर : देर शाम स्वास्थ्य विभाग, झारखंड […]
दर्दमारा स्थित परित्राण मेडिकल कॉलेज परिसर पहुंचे डीआइसी
सदर अस्पताल में आइसीयू व डायलिसिस सेंटर का लिया जायजा
अंत में पहुंचे सर्किट हाउस, सुबह जायेंगे दुमका
पत्ताबाड़ी में मेडिकल कॉलेज की रखी जानी है आधारशिला
देवघर : देर शाम स्वास्थ्य विभाग, झारखंड के निदेशक प्रमुख (डीआइसी) प्रवीण चंद्रा देवघर पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद वे दर्दमारा स्थित परित्राण मेडिकल कॉलेज परिसर पहुंचे. जहां मेडिकल कॉलेज परिसर के पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर का जायजा लिये जाने के बाद आवश्यक बातों को नोट किया. ताकि उस पर रिपोर्ट तैैयार किया जा सके. बतातें चलें कि परित्राण मेडिकल कॉलेज को सरकार की अोर से 30 करोड़ रुपये दिये जाने पर सरकार की अोर से योजना पाइप लाइन में है. उसके बाद डीआइसी श्री चंद्रा सदर अस्पताल पहुंचे. जहां आइसीयू का जायजा लेने के बाद वे डायलिसिस सेंटर खोले जाने को लेकर ब्लड बैंक परिसर का जायजा लिया.
इस भवन में जल्द ही डाइलिसिस सेंटर खोला जाना है. अंत में वे सर्किट हाउस पहुंचे. जहां रात्रि विश्राम के बाद सुबह दुमका के लिए रवाना होंगे. मौके पर सिविल सर्जन डॉ एससी झा, डीएस डॉ कुमार विजय, डीपीएम नवीन कुमार, डैम रवींद्र सिंंह, अस्पताल प्रबंधक चंद्रशेखर महतो, स्वासथ्य कर्मी अनूप वर्मा,संजय सिंह अादि मौजूद थे.
वेतन की मांग को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन
मौके पर अस्पताल परिसर में मौजूद अस्पताल के चिकित्सक व स्वासथ्य कर्मियों ने चार माह से बकाये वेतन की मांग को लेकर निदेशक प्रमुख को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कर्मियों ने वेतन के अभाव में घर की माली हालत खराब हो जाने व बच्चों की शिक्षा व स्कूल फीस देने तक में असमर्थता जताते हुए वेतन के लिए गुहार लगायी है. ज्ञापन सौंपने वालों में कई चिकित्सक समेत अरूण कापरी व दर्जनों की संख्या में स्वासथ्य कर्मी मौजूद थे.
पत्ताबाड़ी में होना है मेडिकल कॉलेज का निर्माण
राज्य सरकार की अोर से दुमका जिले के पत्ताबाड़ी इलाके में अत्याधुनिक मेडिकल कॉलेज खोले जाने की योजना है. ऐसे में मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर वहां की आधारभूत संरचना का जायजा लेने के लिए निदेशक प्रमुख प्रवीण चंद्रा गुरुवार की सुबह दुमका के लिए रवाना होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement