सारवां. थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव से चोरों ने रविवार सरेशाम एक युवक के ग्लैमर बाइक चोरी कर ली. इस संबंध में रुपेश कुमार सिंह ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध सारवां थाना में शिकायत दी है.
जिक्र है कि गांव के दोस्त विरंची के घर के सामने शाम करीब 7:30 बजे अपनी ग्लैमर बाइक (जेएच 15 के 0119) को हैंडिल लॉक कर खड़ी किया और उससे मिलने घर के अंदर चले गये. करीब 15 मिनट बाद विरंची से मिलकर रुपेश बाहर निकला तो अपनी बाइक को गायब पाया. खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चलने पर वह शिकायत देने थाना पहुंचा. समाचार लिखे जाने तक सारवां थाना की पुलिस को चोरी गयी बाइक का कोई सुराग नहीं मिल सका है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.