22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीड़ नियंत्रण के लिए बनेगा पंचांग

देवघर: बैद्यनाथ मंदिर प्रबंधन उपसमीति की पहली बैठक बाबा मंदिर के प्रशासनिक भवन में हुई. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त अरवा राजकमल ने की. बैठक में वर्ष भर की प्रमुख तिथियों का पंचांग तैयार करने का निर्णय लिया गया. इस पंचांग के अनुसार भीड़ से निबटने के लिए कार्ययोजना तैयार की जायेगी. वहीं बाबा मंदिर के स्वास्थ्य […]

देवघर: बैद्यनाथ मंदिर प्रबंधन उपसमीति की पहली बैठक बाबा मंदिर के प्रशासनिक भवन में हुई. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त अरवा राजकमल ने की. बैठक में वर्ष भर की प्रमुख तिथियों का पंचांग तैयार करने का निर्णय लिया गया. इस पंचांग के अनुसार भीड़ से निबटने के लिए कार्ययोजना तैयार की जायेगी. वहीं बाबा मंदिर के स्वास्थ्य उपकेन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अपग्रेड करने का प्रस्ताव लिया गया, साथ ही होमियोपैथ चिकित्सक की भी सेवा लेने का निर्णय लिया गया. बाबा मंदिर में एम्बुलेंस के लिए चालकों का पैनल विधिवत तैयार किया जायेगा.
सेवानिवृत पुलिसकर्मियों की ली जायेगी सेवा: मंदिर में भीड़ के व्यवस्थापन के लिए सुरक्षाकर्मियों की आवश्कता को देखते हुए सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों व सैनिक से निर्धारित मानदेय पर सेवा लेने का निर्णय लिया गया. साथ ही मुख्य सुरक्षा पदाधिकारी के रूप में पुलिस उपाधीक्षक की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.
बीआइटी के विशेषज्ञ करेंगे चरणामृत का निस्तारण: चरणामृत के आस्थापूर्ण निस्तारण के लिए बीआइटी के विशेषज्ञों को कार्य आवंटित करने का निर्णय लिया गया. मंदिर के उचित व्यवस्थापन के लिए नाथबाड़ी की जमीन की अपरिहार्यता को महसूस करते हुए इसके अधिग्रहण के लिए भू-धारक से वार्ता करने के बारे में विशेष चर्चा की गयी. पार्वती मंदिर की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए एक फ्लाईओवर निर्माण कराने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों से परामर्श लेने तथा तद्नुसार क्रियान्वयन कराने का निर्णय हुआ.
इंजीनियर व एकाउंटेंट की होगी बहाली
बैठक में सफाई की त्रिस्तरीय व्यवस्था के लिए आवश्यक संख्या का आकलन कर सूची तैयार करने का निर्णय लिया गया. कम्प्यूटर के कार्यों की उचित देखरेख के लिए एक कम्प्यूटर इंजीनियर की बहाली करने तथा मंदिर के लेखा संधारण के लिए संविदा पर एक चार्टर्ड एकाउंटेंट रखने का निर्णय लिया गया, जो आंतरिक अंकेक्षण करते रहेंगे. वीआइपी व्यक्तियों को सुगमता पूर्वक जलार्पण कराने के लिए मंदिर प्रबंधक को जिमेदारी दी गयी. वहीं महाशिवरात्रि के पहले बाईसों मंदिर की पोताई कराने व मंदिरों के गुम्बज की सफाई के लिए मंदिर प्रबंधक को निर्देश दिया गया.
शनि पर्व होगा कार्यक्रम
देवघर जिले में भी कला संस्कृति विभाग द्वारा शनि पर्व पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. यह कार्यक्रम शनिवार को सुबह 6ः00 बजे से 7ः00 बजे तक केकेएन स्टेडियम में तथा शाम 6ः00 बजे से रात 9ः00 बजे तक पूराना अस्पताल परिसर में होगा. सुबह के कार्यक्रम में कृष्ण कन्हैया गीत नाट्य ग्रुप द्वारा भजन-कीर्तन तथा शाम में धनंजय खवाड़े ग्रुप एवं गीत बहार द्वारा लोक गीत एवं लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे. बैठक में पुलिस अधीक्षक ए विजयालक्ष्मी, अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर गुप्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दीपक पांडेय, दुर्लभ मिश्र, बिनोद दत्त द्वारी, सुशील चरण मिश्र आदि शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें