24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाजरत मिस्त्री की मौत मुआवजे की मांग पर धरना

सोनारायठाढ़ी: असुरबंधा गांव निवासी दैनिक मजदूरी पर काम कर रहे बिजली मिस्त्री सिकंदर राउत की गुरुवार रात को रिम्स में मौत हो गयी. सिकंदर शड डाउन लेकर काम कर रहा था तभी अचानक लाइन में करंट आ जाने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. रिम्स में उसका इलाज चल रहा था. मौत […]

सोनारायठाढ़ी: असुरबंधा गांव निवासी दैनिक मजदूरी पर काम कर रहे बिजली मिस्त्री सिकंदर राउत की गुरुवार रात को रिम्स में मौत हो गयी. सिकंदर शड डाउन लेकर काम कर रहा था तभी अचानक लाइन में करंट आ जाने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. रिम्स में उसका इलाज चल रहा था. मौत की खबर मिलते ही घर में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. ग्रामीण भी शोकाकुल थे. पावर सब स्टेशन कर्मी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजन समेत ग्रामीण पावर सब स्टेशन के पास मुआवजे की मांग के लिए धरना पर बैठ गये. लोग मृतक के आश्रित को सरकारी लाभ दिलाने व पावर सब स्टेशन में ही बिजली मिस्त्री का काम करने वाले उसके भाई को मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे.
धरना की सूचना मिलने पर बिजली विभाग के एसडीओ मुरलीधर सिंह, बीडीओ जहूर आलम, सोनारायठाढ़ी थाना प्रभारी दाउद हैरेंज, अबदुल सत्तार, सारवां थाना प्रभारी पिकु कुमार यादव, मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार मौके पर पहुंचे. एसडीओ ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच करायी जाएगी. दोषी पाये जाने वाले पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. तत्काल मृतक के परिजन को 20 हजार रुपये दिया गया. सिकंदर के कागजात पूरा होने पर लगभग ढाई लाख रुपये दिया जाएगा. मृतक के भाई जो पावर सब स्टेशन में काम करता है. उनको भी विभाग में लाने का प्रयास किया जाएगा.

आश्वासन के बाद परिजन समेत ग्रामीण माने व धरना से हटे. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि टिकेश्वर यादव, जिला प्रतिनिधि सदीक अंसारी, निजी सहायक बसंत यादव, डॉ श्याम कुमार, मुखिया जयनारायण राउत, सुरेश कुमार गौरव, उप मुखिया दिलीप मंडल, युगल यादव, सीताराम राउत, घनश्याम राउत, अनिल राउत, मुन्ना सिंह, राजेंद्र सिंह, बासुदेव राउत, संतोष यादव, राजकिशोर राउत, ललित यादव,पशुपति राउत, वीरेंद्र राउत, मुकेश सिंह, संजय कुमार आदि मौजूद थे.

काम के लिए छोड़ी पढ़ाई
ग्रामीणों ने बताया कि पैसे के अभाव में काम के लिए सिकंदर ने पढ़ाई छोड़ दी थी. सिकंदर के साथ उसका छोटा भाई नंद किशोर राउत भी पावर सब स्टेशन में काम करता था. दोनों की कमाई से ही परिवार का गुजर बसर चलता था. बेटे की मौत के बाद बुढ़े मां बाप का रो-रोकर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें