देवघर : नगर थानांतर्गत देवघर कॉलेज गेट हनुमान मंदिर के पीछे गली स्थित एक मकान में किराये पर रहने वाले बिहार के बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र के एक छात्र का लैपटॉप चोरी का मामला सामने आया है.
इस संबंध में विकास कुमार दास ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में अपने कमरे में आने-जाने वाले साथी छात्रों को संदेही आरोपित बनाया है. जिक्र है कि उसकी अनुपस्थिति में पांच जनवरी को कमरे से लैपटॉप चोरी हो गयी. रुम में आने वाले लड़के रमेश, मनीष, त्रिलोकी व बगल कमरे के लड़के कुमोद, सुबोध व नवीन नाम के लड़के को संदेही आरोपित बनाया है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 13/17 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.