देवघर : मारपीट व रंगदारी मामले के आरोपित बसमता निवासी लक्ष्मी यादव के घर पर नगर थाना की पुलिस ने शनिवार को इश्तेहार चिपकाया. आरोपित के घर पर इश्तेहार चिपकाने नगर थाना के एएसआइ राजेश प्रसाद पहुंचे थे. एएसआइ प्रसाद ने बताया कि लक्ष्मी के खिलाफ नगर थाना कांड संख्या 465/16
भादवि की धारा 341, 323, 504, 384, 386, 387, 506, 34 के तहत मामला दर्ज है. उक्त मामले में लक्ष्मी फरार चल रहा था. उसके खिलाफ वारंट प्राप्त किया गया. बावजूद वह हाजिर नहीं हुआ तो वारंट लौटा कर इश्तेहार का प्रे किया गया. इश्तेहार तामिला होने के बावजूद भी अगर आरोपित हाजिर नहीं हुआ तो उसके खिलाफ बहुत जल्द कुर्की प्राप्त करने के लिये कोर्ट में अर्जी दी जायेगी.