22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजे की धुन के साथ पिकनिक का मजा

लोगों ेने पिकनिक कर अपने अंदाज में नये वर्ष का स्वागत किया देवघर : ववर्ष पर देवघर के पिकनिक स्पॉट पर्यटकों से गुलजार रहा. प्रमुख पिकनिक स्पॉट में नंदन पहाड़, त्रिकुट पहाड़ व तपोवन में लोग अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे व पिकनिक का मजा लिया. साथ ही अलग-अलग व्यंजनों का लुत्फ उठाया. वर्ष […]

लोगों ेने पिकनिक कर अपने अंदाज में नये वर्ष का स्वागत किया
देवघर : ववर्ष पर देवघर के पिकनिक स्पॉट पर्यटकों से गुलजार रहा. प्रमुख पिकनिक स्पॉट में नंदन पहाड़, त्रिकुट पहाड़ व तपोवन में लोग अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे व पिकनिक का मजा लिया. साथ ही अलग-अलग व्यंजनों का लुत्फ उठाया. वर्ष के पहले दिन मौसम ने भी खूब साथ दिया. सुबह से ही लोग पूरी तैयारी के साथ पिकनिक स्पॉट पर पहुंचने लगे व दिन भर पिकनिक का आनंद उठाया. नंदन पहाड़ में एक तरफ पिकनिक का आनंद तो दूसरी तरफ बच्चों ने टॉय ट्रेन, झूला व मछली घर का मजा उठाया. नंदन पहाड़ पर शहर के अलावा पश्चिम बंगाल व बिहार से भी पर्यटक नव वर्ष सेलिब्रेट करने पहुंचे. नंदन पहाड़ पर पुलिस की भी प्रतिनियुक्ति की गयी थी. हालांकि कई लोगों ने घर व आसपास ही पिकनिक कर अपने अंदाज में नये वर्ष का स्वागत किया.
2100 पर्यटकों ने उठाया रोप-वे का मजा
त्रिकुट पहाड़ में सुबह आठ बजे से ही पर्यटकों की भीड़ जुटने लगी थी. पश्चिम बंगाल से अधिकांश पर्यटक पूरी तैयारी के साथ पिकनिक करने पहुंचे थे. त्रिकुट पहाड़ की तलहट्टी में दर्जनों जगह पर पिकनिक का लुत्फ उठाया. युवकों की टोली डीजे की धून पर जमकर थिरके. देर शाम तक त्रिकुट पहाड़ में भीड़ लगी रही. रोप-वे में 2100 लोगों ने सफर का मजा लिया.
रोप-वे प्रबंधन का कुल 2.41 लाख रुपये का टिकट रविवार को बिका. पर्यटक त्रिकुट की वादियों व प्रकृति का भी भ्रमण कर आनंद लिया. भीड़ की वजह से त्रिकुट पहाड़ जाने वाली मार्ग पर अक्सर जाम लगता रहा, लेकिन पुलिस की प्रतिनियुक्ति से यातायात व्यवस्था सुधारा गया. सुरक्षा-व्यवस्था के लिए दुमका रोड पर तीन हाइ-वे पेट्रोलिंग की वाहन लगातार मूव करती रही. अंधेरा होते ही त्रिकुट पहाड़ में उमड़ी भीड़ को पुलिस द्वारा धीरे-धीरे खाली करा दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें