देवघर : नोटबंदी की घोषणा के बाद से शहर के कई बड़े काराबोरियों ने अपने व्यवसायिक क्षेत्र में बड़ी राशि का ट्रांजेक्शन किया है. इस पर आयकर अन्वेषण टीम ने पैनी निगाह थी. इसी क्रम में आयकर कार्यालय, धनबाद की अन्वेषण (इंवेस्टीगेशन) टीम ने सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे शहर के झौंसागढ़ी मुहल्ला स्थित दलहन व सरसों तेल के थोक कारोबारी प्रकाश भंडार में सर्वे का काम शुरू किया.
आयकर सूत्रों की मानें तो शुरूआती जांच के क्रम में व्यवसायी के बुक्स अॉफ एकाउंट्स को खंगालने का काम चल रहा है. जांच में इस बात को संकेत मिले हैं कि प्रकाश भंडार के प्रोपराइटर एम भालोटिया द्वारा नोटबंदी के बाद से अपने कारोबार के सिलसिले में करोड़ों का ट्रांजेक्शन किया गया है. व्यवसायी का मुख्य कारोबार दलहन व सरसों तेल के अलावा सरिया निर्माण के क्षेत्र में बड़ी राशि इंवेस्ट किये जाने के सबूत मिले हैं.
फिलहाल यह सर्वे मंगलवार सुबह तक जारी रहने की संभावना है. इंवेस्टीगेशन टीम का नेतृत्व धनबाद से आयकर इंवेस्टीगेशन विंग के असिस्टेंट कमिश्नर शशिरंजन कर रहे हैं. जबकि टीम में धनबाद व देवघर आयकर विभाग के लगभग एक दर्जन पदाधिकारी शामिल हैं.

