22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संताल परगना व अंग को मिलेगा ट्रेनों का तोहफा!

कोलकाता में रेलवे बोर्ड की बैठक छह-सात जनवरी को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने की जसीडीह स्टेशन का विकास व नयी रेल की मांग रेल लाइन का दोहरीकरण व स्टेशनों में सुविधाएं बढ़ाने की मांग रखी रेलवे बोर्ड की बैठक में संताल व अंग की जरूरतों पर होगी चर्चा देवघर : संताल परगना और अंग […]

कोलकाता में रेलवे बोर्ड की बैठक छह-सात जनवरी को
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने की जसीडीह स्टेशन का विकास व नयी रेल की मांग
रेल लाइन का दोहरीकरण व स्टेशनों में सुविधाएं बढ़ाने की मांग रखी
रेलवे बोर्ड की बैठक में संताल व अंग की जरूरतों पर होगी चर्चा
देवघर : संताल परगना और अंग की जनता लगातार ट्रेन सुविधाओं की मांग करती रही है. मांग करने का कारण भी है कि यह इलाका अत्यंत पिछड़ा है. खासकर संताल परगना तो आदिवासी बहुल इलाका है और रेलवे की सुविधाओं से वंचित रहा है.
सुविधाओं के लिए गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिख कई महत्वपूर्ण मांग की है. उन्होंने इस इलाके के लिए जनशताब्दी ट्रेन चलाने, कई ट्रेनों का फेरा बढ़ाने और स्टेशनों पर सुविधाएं बहाल करने तक की मांग रखी है. सांसद की मांग पर रेलवे बोर्ड 6-7 जनवरी-2017 को कोलकाता में होने वाली बैठक में विचार करेगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त तिथि को बोर्ड की बैठक में संताल और अंग को कई तोहफा मिल सकता है.
सांसद ने संताल को किया फोकस
अपने मांग पत्र में सांसद श्री दुबे ने कहा है कि देवघर हर साल पांच करोड़ श्रद्धालु आते हैं. लेकिन देवघर आने के लिए रेलवे की सुविधाएं नाकाफी हैं. इसलिए देवघर से हावड़ा के लिए जनशताब्दी नयी ट्रेन खुले. यह ट्रेन सुबह छह बजे खुले और दिन के दस बजे तक हावड़ा पहुंचे. इसके अलावा राजधानी एक्सप्रेस जो सप्ताह में एक ही दिन जसीडीह होकर गुजरती है, इसे आसनसोल-पटना लाइन में सप्ताह में तीन दिन चलायी जाये. वहीं पूर्वा एक्सप्रेस व अनन्या एक्सप्रेस का भी फेरा बढ़ाकर प्रत्येक दिन चलायें ताकि लोगों को बेहतर यात्रा की सुविधा मिल सके. इसके अलावा सांसद ने जसीडीह जंक्शन को मॉडर्न स्टेशन में अपग्रेड करके यात्री सुविधाएं बढ़ाने की बात कही है. इस स्टेशन में नयी ट्रेनों के मेनटेनेंस व वाशिंग सुविधाओं की व्यवस्था भी रेलवे करे.
बोर्ड की बैठक में सांसद की मांगों पर होगा विचार
जसीडीह से हावड़ा के लिए जनशताब्दी ट्रेन
दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस आसनसोल-पटना ट्रेन रूट में सप्ताह में तीन दिन चले
पूर्वा एक्सप्रेस व अनन्या एक्सप्रेस का परिचालन प्रतिदिन हो
सुल्तानगंज से देवघर वाया भागलपुर-बांका नयी ट्रेन
भागलपुर-दुमका रेल लाइन का मजबूतीकरण हो
भागलपुर से हावड़ा वाया दुमका एक नयी ट्रेन खुले
बैद्यनाथ से विश्वनाथ(वाराणसी) और हरिद्वार के बीच नयी ट्रेन
विक्रमशिला एक्सप्रेस के लिए नयी एलएचबी रेक
राजधानी ट्रेन : नयी दिल्ली से गुवाहाटी वाया बेगुसराय, मुंगेर, भागलपुर-साहेबगंज से मालदा
कहलगांव से भागलपुर तक डबल लाइन
जसीडीह रेलवे स्टेशन को मॉडर्न स्टेशन में अपग्रेड
जसीडीह जंक्शन पर नयी ट्रेन के वाशिंग व मेनटेनेंस की सुविधा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें