Advertisement
नवनियुक्त शिक्षकों ने कब-कब दिया इस्तीफा, डीसी ने मांगी रिपोर्ट
देवघर : देवघर में नवनियुक्त शिक्षक नियुक्ति फर्जीवाड़ा मामला में जिला प्रशासन गंभीर हुआ है. डीसी देवघर द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों के इस्तीफे से संबंधित विस्तृत ब्योरा की मांग जिला शिक्षा अधीक्षक से की गयी है. शिक्षक नियुक्ति फर्जीवाड़ा मामले के उदभेदन के बाद कितने नवनियुक्त शिक्षकाें ने कब-कब इस्तीफा दिया. नवनियुक्त शिक्षकों के इस्तीफा देने […]
देवघर : देवघर में नवनियुक्त शिक्षक नियुक्ति फर्जीवाड़ा मामला में जिला प्रशासन गंभीर हुआ है. डीसी देवघर द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों के इस्तीफे से संबंधित विस्तृत ब्योरा की मांग जिला शिक्षा अधीक्षक से की गयी है. शिक्षक नियुक्ति फर्जीवाड़ा मामले के उदभेदन के बाद कितने नवनियुक्त शिक्षकाें ने कब-कब इस्तीफा दिया. नवनियुक्त शिक्षकों के इस्तीफा देने के बाद संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा अग्रेतर कार्रवाई के लिए कब-कब पत्र जारी किया गया.
सभी प्रकार के विस्तृत ब्योरा दो दिनों के अंदर सुपूर्द करने का निर्देश दिया गया है. डीसी के निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के स्तर से सभी आवश्यक रिपोर्ट तैयार करने की दिशा में कार्रवाई तेज कर दी गयी है. विस्तृत रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई क्या होगी, इसके लिए कयास का दौर भी शुरू हो गया है. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय देवघर से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आने के बाद अबतक आधा दर्जन से अधिक शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया है.
नवनियुक्त शिक्षकों के इस्तीफा एवं बीइइओ द्वारा कार्रवाई के लिए जारी पत्र से संबंधित अद्यतन रिपोर्ट दो दिनों के अंदर मांगी गयी है. यथाशीघ्र जवाब दिया जायेगा.
– सीवी सिंह, डीएसइ, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement