इस माह के अंत तक टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाने की उम्मीद है. मिली जानकारी के अनुसार नये साल जनवरी से इस योजना का काम भी शुरू हो जायेगा. गोड्डा-हंसडीहा रेल परियोजना का काम 567 करोड़ की लागत से पूरी होगी. योजना मद की आधी राशि राज्य सरकार खर्च करेगी.
इसके लिए समय सीमा भी सरकार ने तय की है. इस रेल परियोजना को पूरा करने के लिए 2018 तक का डेडलाइन तय किया गया है. इसलिए रेलवे तेजी से टेंडर की प्रक्रिया पूूरी कर रहा है. अगले कुछ दिनों में सभी टेंडर निकल जायेगा. फेज वाइज काम होगा.