देवघर : सरकार की घोषणा के बावजूद शहर के पेट्रोल पंपों में आम लोगों को कैश न मिल पाने से निराशा हो रही है. दो दिन पहले केंद्र सरकार की अोर से यह घोषणा की गयी थी कि बैंकों व एटीएम काउंटरों में लंबी कतारों में लगने की बजाय एटीएम धारक पास के पेट्रोल पंप में डेबिट व क्रेडिट कार्ड के जरिये दिन भर में 2000 रुपये तक का स्वाइप कर सकते हैं. इसके लिए बैंकों की अोर से पेट्रोल पंप प्रबंधन को बड़े नोटों की जगह खुदरा(चेंज) रुपये मुहैया कराये जायेंगे. मगर घोषणा के बाद वाली सुबह शहर के टावर चौक स्थित साईं फ्यूल सेंटर व सोरेन पेट्रोल पंप में बैंक पदाधिकारी पहुंचे व कुछ देर तक चंद लोगों को पैसे भी मुहैया कराये. इसके बाद बैंक पदाधिकारी भी लौट गये व घोषणा भी लौट गयी.
दूसरे दिन दर्जनों लोग संबंधित पेट्रोल पंपों में पहुंच कर पैसे निकासी की बात कहने लगे. इससे पंप कर्मी परेशान रहे. बैंक की अोर से किसी तरह की राशि या सुविधा न मुहैया कराने की वजह से लोगों को लाभ नहीं मिल पाने से लोगों में नाराजगी दिखी. प्रस्तुत है लोगों से बातचीत के अंश :