इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि 23 जुलाई 2016 को तत्कालीन थानाध्यक्ष कृपाशंकर आजाद ने मामला दर्ज करते हुए अवैध वसूली मामले में 20 नामजद व अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया था. अनुसंधान के क्रम में स्थानापति महंत अप्राथमिकी आरोपी पाये गये. डीएसपी विधि व्यवस्था ने पर्यवेक्षण के दौरान गिरफ्तारी का निर्देश दिया था. स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरि को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है.
अजगैवीनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरि गिरफ्तार
सुलतानगंज. अजगैवीनाथ मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरि को पुलिस ने पूछताछ के बहाने बुला कर बुधवार को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया. बताया गया कि स्थानापति महंत को थाना पर मिलने बुलाया. थाना पर पहुंचते ही पुलिस ने अपनी गाड़ी से भागलपुर न्यायालय लेकर चले गये. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संजय कुमार […]
सुलतानगंज. अजगैवीनाथ मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरि को पुलिस ने पूछताछ के बहाने बुला कर बुधवार को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया. बताया गया कि स्थानापति महंत को थाना पर मिलने बुलाया. थाना पर पहुंचते ही पुलिस ने अपनी गाड़ी से भागलपुर न्यायालय लेकर चले गये.
मामले में पूर्व में सात नामजद को गिरफ्तार किया जा चुका है. इधर स्थानापति महंत के गिरफ्तार होने से मंदिर के साधु-महात्मा व शिष्यों के बीच क्षोभ व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement