22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल्स टैक्स के सर्वे में स्टॉक रजिस्टर में गड़बड़ी

देवघर : शहर के झौसागढ़ी स्थित आशीर्वाद ट्रांसपोर्ट में सेल्स टैक्स सर्वे के दौरान कई तरह की अनियमितताएं मिली है. सेल्स टैक्स अधिकारी के मुताबिक स्टॉक में गड़बड़ी मिली है. डिस्पैच रजिस्टर में भी प्रथम द्रष्टया खामी पायी गयी है. कई जरूरी दस्तावेज नहीं मिले हैं. हालांकि दुर्गा पूजा में माल का डिस्पैच हो चुका […]

देवघर : शहर के झौसागढ़ी स्थित आशीर्वाद ट्रांसपोर्ट में सेल्स टैक्स सर्वे के दौरान कई तरह की अनियमितताएं मिली है. सेल्स टैक्स अधिकारी के मुताबिक स्टॉक में गड़बड़ी मिली है. डिस्पैच रजिस्टर में भी प्रथम द्रष्टया खामी पायी गयी है. कई जरूरी दस्तावेज नहीं मिले हैं. हालांकि दुर्गा पूजा में माल का डिस्पैच हो चुका था, इसलिए ज्यादा गड़बड़ी हाथ नहीं लगी है. लेकिन कुछ गड़बड़ी मिली है, जिसके आधार पर सेल्स टैक्स विभाग ने ट्रांसपोर्ट को नोटिस भेजा है.

और भी ट्रांसपोर्टर हैं सेल्स टैक्स की रडार पर : मुख्यालय से ही निर्देश है कि हरेक ट्रांसपोर्टर के यहां सेल्स टैक्स का सर्वे होगा ताकि जो लोग सेल्स टैक्स की चोरी कर रहे हैं, समय पर टैक्स नहीं भर रहे हैं, वैसे ट्रांसपोर्टरों पर कार्रवाई हो. आने वाले दिनों में सेल्स टैक्स की रडार पर और भी ट्रांसपोर्टर आयेंगे. हरेक ट्रांसपोर्ट में सेल्स टैक्स का सर्वे होगा.
मिली जानकारी के मुताबिक, विभाग की ओर से दीपावली से पहले सर्वे व्यापक पैमाने पर होगा. क्योंकि दशहरा का स्टॉक खत्म हो गया है. अब दीपावली को लेकर ट्रांसपोर्ट में स्टॉक आयेंगे. इस लिहाज से विभाग सेल्स टैक्स की चोरी करने वालों पर शिकंजा कसेगा. झौसागढ़ी के सर्वे में सेल्स टैक्स अधिकारी जय करण प्रसाद, सपूत लाल मेहरा सहित कई अधिकारी शामिल थे. उधर, सूत्र बताते हैं कि जो भी अनियमितता मिली है, उससे मुख्यालय को अवगत करा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें