मगर सारथी-फोर में तकनीकी समस्या होने के कारण विभागीय कर्मियों को लाइसेंस बनाने में परेशानी हो रही थी. इससे आवेदकों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही थी.
जबकि लर्निंग या फाइनल लाइसेंस इश्यू नहीं हो रहा था. इस समस्या से विभागीय एजेंसी को अवगत कराया गया. एजेंसी की सलाह पर एक बार फिर से पुराने साफ्टवेयर (सारथी-वन) को चालू कर लाइसेंस बनाने का काम शुरू किया गया है. तत्काल इससे आवेदकों की समस्या कुछ हद तक कम हो सकेगी.