सभी पर पांच सौ घनफीट स्टोन चिप्स लोड है. जांच के डर से सभी ट्रकों का चालक अपनी-अपनी गाड़ी चरकीपहाड़ी बस मैदान में खड़ी कर फरार हो गया. काफी इंतजार किये जाने के बाद भी किसी ट्रक का चालक व मालिक परिवहन खनिज चालान दिखाने नहीं आया. उक्त सभी गाड़यों से अवैध खनिज परिवहन हो रहा है. जिससे सरकार के राजस्व की भारी क्षति हो रही है. इस संबंध में कुंडा थाना कांड संख्या 117/16 भादवि की धारा 414, 34 व माइंस एंड मिनरल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
Advertisement
कुंडा थाना में 13 गिट्टी लोड ट्रकों को पकड़ा गया
देवघर. कुंडा थाना में भी सहायक खनन पदाधिकारी बाबूलाल रजक द्वारा 13 गिट्टी लोड ट्रकों के चालकों व मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज मामले में ट्रक जेएच 12 एफ 2595, जेएच 12 सी 0815, जेएच 02 एजे 0348, जेएच 12 एफ 9701, जेएच 12 डी 2577, जेएच 12 सी 9996, बीआर […]
देवघर. कुंडा थाना में भी सहायक खनन पदाधिकारी बाबूलाल रजक द्वारा 13 गिट्टी लोड ट्रकों के चालकों व मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज मामले में ट्रक जेएच 12 एफ 2595, जेएच 12 सी 0815, जेएच 02 एजे 0348, जेएच 12 एफ 9701, जेएच 12 डी 2577, जेएच 12 सी 9996, बीआर 53, 8303, एनएल 01 जी 9752, जेएच 12 इ 2034, बीआर 01 जीबी 0061, बीआर 09 वी 6610, बीआर 01 जीएफ 0508 व जेएच 12 डी 2929 के चालकों और मालिकों को आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी में जिक्र है कि सुबह करीब 4:30 बजे चरकीपहाड़ी बस मैदान के समीप परिवहन जांच की जा रही थी.
पूर्व में पकड़ा गया था 31 पत्थर लोड ट्रक
पूर्व में भी नगर थाना क्षेत्र में दो बार चलाये गये अभियान के दौरान कुल 31 पत्त्थर लोड ट्रक पकड़ा गया था. मामले में अलग-अलग दो प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज है. इसके अलावे मोहनपुर थाना क्षेत्र में भी कुछ दिन पूर्व अभियान चलाकर चिप्स लोड ट्रक पकड़ा गया था. मोहनपुर थाना में भी पूर्व से एक मामला दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement