रांची/देवघरः स्व सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो से राज्यसभा का टिकट वापस लिये जाने के विरोध में कुरमी संगठनों ने बुधवार को राज्य भर में चक्का जाम रखा. कई इलाकों में चक्का जाम अधिक प्रभावित रहा. राज्य भर में लंबी दूरी के वाहन नहीं चले. कई शहरों में निजी व सरकारी स्कूल बंद रहे.
चक्का जाम का समर्थन कर रहे लोगों ने रांची सहित 16 जिलों की विभिन्न जगहों पर सड़क जाम की. बसों और ट्रकों का परिचालन पूरी तरह बंद रहा. तमाड़ के भुइयांडीह में सड़क पर उतरे लोग और पुलिस के बीच झड़प हो गयी. घटना में दो पुलिसकर्मी और चक्का जाम कर रहा एक व्यक्ति घायल हो गये. जमशेदपुर के साकची बसंत टॉकीज के पास बालाजी स्पेंसर होटल में तोड़फोड़ की गयी.
टेंपो को क्षतिग्रस्त किया गया. बिष्टुपुर मुख्य मार्ग पर खुली दुकानों को बंद कराने निकले समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ दिया. हजारीबाग, बोकारो और धनबाद में कोयले की ढुलाई ठप रही. संताल परगना के साहेबगंज, पाकुड़ और दुमका में चक्का जाम का असर नहीं दिखा. देवघर, गोड्डा और जामताड़ा में कई जगहों पर सड़क जाम की गयी.