25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के बाद बोरा में बंद कर नदी में गाड़ा शव

गोड्डाः नगर थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव से चार दिनों से लापता विनय कुमार यादव की लाश पुलिस ने बरामद किया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरना नदी से विनय की लाश मिली है. पुलिस के मुताबिक, हत्यारे ने हत्या के बाद विनय की लाश को बोरे में बंद कर बालू के अंदर गाड़ दिया […]

गोड्डाः नगर थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव से चार दिनों से लापता विनय कुमार यादव की लाश पुलिस ने बरामद किया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरना नदी से विनय की लाश मिली है. पुलिस के मुताबिक, हत्यारे ने हत्या के बाद विनय की लाश को बोरे में बंद कर बालू के अंदर गाड़ दिया था. बुधवार को मुफस्सिल थाना प्रभारी केके सिंह की सूचना पर नगर थाना पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. यहां चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम किया.

एक फरवरी से गायब था विनय

विनय एक फरवरी से गायब था. वह दूध बेचने प्रतिदिन गोड्डा आता था. जब वह दूध बेच कर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. दूसरे दिन पिता दिवाकर यादव ने नगर थाने में इसकी सूचना दी. पुलिस ने काफी खोजबीन की. बावजूद जब विनय का पता नहीं लगा तो मंगलवार को पिता के फर्द बयान पर नगर थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. दिये गये फर्द बयान में पिता दीवाकर यादव ने पुलिस को जानकारी थी कि आरोपियों द्वारा उनके बेटे को उठा लेने की धमकी दी जा रही थी. अपहरण के मामले में दिवाकर ने गांव के ही मुन्ना यादव, रोहित यादव, जनार्दन यादव, नित्यानंद यादव, उमेश यादव, नागेश्वर यादव, महेश यादव के खिलाफ अपहरण कर हत्या करने की मंशा करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

पुरानी रंजिश का लिया बदला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हत्या पुरानी रंजिश को भुनाने के लिये किया गया है. इसके पहले भी मारपीट की घटना में आरोपी पक्ष के लोबिन यादव की मौत जमीन के विवाद में हो गयी थी. हालांकि पूर्व के मामले में चार लोग कारा में बंद है.

हत्यारोपितों की तलाश में जुटी गोड्डा पुलिस

हत्यारोपितों की तलाश में नगर थाना की पुलिस जुट गयी है. संदेह के आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी शुरू कर दी है. इस दौरान इंस्पेक्टर परीखन दास, नगर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी केके सिंह, सअनि अशोक कुमार सिंह, पीएसआइ राम नारायण सिंह सहित पुलिस टीम मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें